सर्वमंगला नगर में कल 25 नवंबर से संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन

सर्वमंगला नगर में कल 25 नवंबर से संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: नगर निगम अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 54 सर्वमंगला नगर में कल दिनांक 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान एक सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, कार्यक्रम में कथा वाचिका पूज्या पंकजा दीदी जी एवं पूज्या प्रज्ञा दीदी जी होंगी। जिनके श्री मुख से श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा श्रवण कराया जाएगा, कार्यक्रम का आयोजन पटेल परिवार के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से जजमान श्रीमती उर्मिला बाई पटेल, बलदाऊ राम पटेल, श्रीमती मन कुंवर पटेल, पवन कुमार पटेल एवं श्रीमती शालिनी पटेल है।

 

कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस प्रकार है..

कार्यक्रम के प्रथम दिवस 25 नवंबर 2024 दिन सोमवार को कलश यात्रा, वेदी स्थापना के साथ कथा आरंभ होगा, 26 नवंबर को कपिल अवतार, सती चरित्र ध्रुव कथा, 26 नवंबर को जड़ भरत चरित्र, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार, 28 नवंबर को वामन अवतार, रामचरित्र, कृष्ण जन्मोत्सव, 29 नवंबर को बाल लीला, गिरिराज पूजन, महारास, 30 नवंबर को मथुरा गमन, कंस उद्धार, रुक्मणी विवाह, 1 दिसंबर को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, कथा विश्राम एवं चढ़ोतरी, वहीं कथा के अंतिम दिन 2 दिसंबर को गीता पाठ, तुलसी वर्षा, हवन, सहस्त्र धारा पूर्ण आहुति एवं महाभंडारे का आयोजन होगा…..कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक होगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण pankajapragya Devi ji यूट्यूब चैनल में किया जाएगा।