कोरबा जिले के कई स्थानों में झमाझम बारिश.. यहां तो घरों व दुकानों में भी घुसा बारिश का पानी
भिलाई बाजार के कई दुकानों में घुसा पानी
संवाददाता: महेंद्र राठौर
कोरबा /भिलाई बाजार – भारी गर्मी के बीच शुक्रवार की देर शाम लगभग 6:00 बजे कोरबा जिले के अनेक स्थानों में झमाझम बारिश हुई, बारिश से लोगों को राहत तो मिली लेकिन कई स्थानों पर बारिश का पानी घर और दुकानों में घुस जाने से समस्या भी खड़ी हो गई दरअसल ग्राम पंचायत भिलाई बाजार में पहली बारिश ने भिलाई बाजार चौक की खोली पोल खोल दी…शाम लगभग 6 बजे से हुई बारिश का पानी घरों में घुस गय जिससे लोगों का सामान पानी में तैरने लगे लोग बर्तनों से फेकने लगे भिलाई बाजार चौक वासियों ने हर साल नाली की सफाई करने को बोल चुके है,
चौंक वासियों का कहना है की सरपंच द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था नही कराने का खामिजा भिलाई बाजार चौक वासियों को उठाना पड़ रहा है पानी दुकान घरों में घुस जाने से लोगों को व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है, चौक वासियों को में काफी रोष व्याप्त है। सड़क तालाब बन गया है जिससे राहगीरों को आने जाने में दिक्कत हो रही है, चौक के दुकान घर जिसमे पानी घुसा है बग्गू सिंह राजपूत का मोबाइल दुकान, वा स्टेस्नरी डेली नीट्स की दुकान का सामन पानी में तैर रहे थे जिससे बग्गू सिंह को काफ़ी नुकसान हुआ है, राजेंद्र प्रजापति के किराने की दुकान, उज्ज्वल गाइन के सुहाग भंडार, जूते की दुकान का सामन भी पानी में तैर रहा था, सोहन प्रजापति के सुहाग भंडार की दुकान, मोहन प्रजापति के वेल्डिंग दुकान, पुनी प्रजापति के किराने की दुकान का समान पानी में भीगने से इन व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है, चौंक वाले ग्राम पंचायत भिलाई बाजार के सरपंच से पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं ताकि बरसात में इन्हे कोई दिक्कत न हो।