रायपुर। बुधवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ। मतदान करने का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक था। निर्वाचन आयोग ने शाम पांच बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 46.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। कांग्रेस के आकाश शर्मा और भाजपा के सुनील सोनी की किस्मत का फैसला 23 नवंबर को होगा।