हरदीबाजार में त्रिदिवसीय मड़ई मेला 14 से 16 दिसंबर को 

हरदीबाजार में त्रिदिवसीय मड़ई मेला 14 से 16 दिसंबर को

 

कोरबा / हरदीबाजार: प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी हरदीबाजार में त्रिदिवसीय मड़ाई मेला का आयोजन 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक किया गया है। यह मेला वर्ष तहसील पीछे मिनी स्टेडियम व आसपास किया जाएगा।
जिसमें ,समस्त व्यापारी बंधुओं व आम जनता को मड़ाई मेले में शामिल होने का आमंत्रित ग्राम सरपंच श्रीमती अनुसुईया कंवर ने किया गया है। मड़ाई मेले में आकर्षक लाईटिंग आकाश झूला,मौत का कुंआ, सर्कस,मिना बाजार, ड्रेगन झूला, डिस्को झूला,टाकिज ,होटल सहित अन्य आकर्षक व आनंद का केंद्र रहता है ।