नौ गांव के ग्रामीण करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार


नौ गांव के ग्रामीण करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

रोजगार,बसावट, मुआवजा, हैवीब्लास्टिंग,पेयजल सहित अन्य समस्याओं जूझ रहे ग्रामवासी

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. न्यूज:  खदान से प्रभावित गांव वाले लंबे समय से रोजगार मुआवजा बसावट एवं मूलभूत सुविधाओं की मांग शासन, प्रशासन और secl प्रबंधन से कर रहे हैं लेकिन उनकी फरियाद नहीं सुनी जा रही है आखिरकार अत्यधिक तंग होकर  ग्रामीणों ने अब चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में ग्रामीण मतदान नहीं करेंगे इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव बहिष्कार के संबंध में नौ गांव जटराज, पाली, पडनिया,खैरभवना, सोनपुरी, चुरैल, रिस्दी, खोडरी, अमगांव के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन एवं चुनाव आयोग को लिखित आवेदन दिया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार दर्री,तहसीलदार दीपका द्वारा 27 अप्रैल 2024 को नौ ग्रामीणों के साथ बैठक रखा गया था किंतु खदान प्रभावित क्षेत्र की रोजगार ,बसावट मुआवजा ,हैवीब्लास्टिंग, पेयजल, अन्य समस्याओं के समाधान के लिए बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारीयो द्वारा सकारात्मक आश्वासन नहीं देने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर कोरबा से गांव में बैठक कराने प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार व निवेदन किया था किंतु आज दिनांक तक जिलाधीश से गांव वालों की बैठक नहीं हो पाने के कारण दिनांक 5-5-2024 दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे ग्राम पाली, बाजार के पास नौ गांव के ग्रामीणो की विशेष बैठक रखा गया है। जिसमें चुनाव बहिष्कार के संबंध में अंतिम फैसला लिया जाएगा.