शहर के एक होटल से पुलिस ने दबिश देकर 6 को पकड़ा..
कोरबा/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. NEWS : शहर से लगे सिविल लाइन एरिया में संचालित होटल टाप इन टाउन के कमरे में कुछ व्यक्ति ताश पत्तो से पैसे का दॉव लगा कर जुआ खेल रहे थे। इसकी सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी को अवगत कराकर सिविल लाईन थाना रामपुर से आरक्षक योगेश राजपूत, अर्जून सिंह कंवर, शेख शहबान के साथ होटल टाप एण्ड टाउन में दबिश दी। होटल के कमरा नं. 114 में अफसर खान पिता मुस्तफा खान 44 वर्ष निवासी इंदिरा मार्केट म.नं. 842, रवि शंकर केसरी 45 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास रामपुर, रवि कुमार साव 29 वर्ष रामपुर बस्ती शिव मंदिर के पास मुकेश अग्रवाल 42 वर्ष निवासी MIG -82 RP नगर फेस 2 , मोहन लाल महिलांगे 53 वर्ष MP नगर LIG 101, राजू साहनी 27 वर्ष निवासी रिस्दी थाना सिविल लाईन के द्वारा दॉव लगा कर जुआ खेलते हुए पाया गया।
उक्त जुआडियों के पास एवं फड़ से नगदी राशि 27 हजार 830 रूपये एवं नगदी रकम,ताश की पत्तियां आदि बरामद किया गया। सभी के विरुद्ध जुआ एक्ट की धारा 5 के तहत जुर्म दर्ज किया है।