पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे


पटना। बुधवार को बदमाशों ने छोटे सरकार कहे जाने वाले मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर फायरिंग की है। घटना पटना जिला के मोकामा प्रखंड अंतर्गत नौरंगा- जलालपुर गांव की है।

ग्रामीणों का कहना है कि अनंत सिंह मोकामा में घूमकर लोगों से मिल रहे थे, इसी दौरान अचानक कुछ बदमाश पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी।  पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों ने भी जवाबी फायरिंग करने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों तरफ से लगभग 60-70 राउंड फायरिंग किया गया है। पुलिस ने भी फायरिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल से कुछ खोखा बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है। घटना में अनंत सिंह बाल-बाल बच गए हैं। गांव में कई थाने की पुलिस कैंप कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।