गुस्से जहरीले नाग की फूंफकार सुनकर सहम जायेंगे… देखिए वीडियो
घर निर्माण के दौरान निकला 5 फीट लंबा जहरीला नाग, देखने लोगों की भीड़ उमड़ी… एक्सपर्ट ने किया रेस्क्यू
भरत यादव/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
कोरबा/ जिले के रजगामार क्षेत्र में घर निर्माण के दौरान मलबे से 5 फीट लंबा जहरीला नाग सर्प निकला। इसे देखते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्य अविनाश सारथी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी सावधानी के साथ नाग का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।
उन्होंने नाग सर्प को सुरक्षित पकड़ा और उसे उचित स्थान पर छोड़ा उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को सर्प से जुड़े हुए और सर्पदंश में उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी भी दी। सांप का रेस्क्यू करने के बाद मौजूद लोगों ने स्नेक एक्सपर्ट अविनाश सारथी की प्रशंसा की।