रंग बिरंगे लाइटों से रौशन हुआ सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र, आकर्षण का बना केंद्र
कोरबा / गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा, याद रहे देश का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पूरे देश में हरसोला के साथ मनाया जा रहा है इस अवसर पर सर्वमंगला चौकी पुलिस प्रभारी वैभव तिवारी ने सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र भवन को रंग-बिरंगे गुब्बारे एवं लाइटों से सजवाया है जो की आकर्षण का केंद्र बना हुआ है मार्ग से गुजरने वाले लोग सर्वमंगला चौकी को देखकर तारीफ कर रहे हैं सुंदर लाइटों से सर्वमंगला चौकी परिसर लोगों को आकर्षित कर रहा है, इसके पूर्व भी 15 अगस्त को ठीक इसी तरह चौकी को सजाया गया था। इस मौके पर चौकी प्रभारी ASI विभव तिवारी ने समस्त जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है.
गणतंत्र दिवस पर शपथ लो की यातायात के नियमों का पालन करेंगे : चौकी प्रभारी, विभव तिवारी
सर्वमंगला पुलिस चौकी प्रभारी ASI विभव तिवारी ने कोरबा जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.. देते हुए सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात के नियमों का पालन करने के लिए निवेदन किया है. श्री तिवारी ने वाहन चालकों को संदेश देते हुए कहा की सभी वाहन चालक वाहन चलाते समय यातायात का नियमों का पूरी तरह से पालन करें, दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं,ट्रिपल सवारी ना चले और ना ही शराब का सेवन करके वहां चलाएं, ठीक इसी प्रकार चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें, ओवर स्पीड ना चले ड्रंक एंड ड्राइव से बचे।