ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत

बेमेतरा /छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस . ड्यूटी में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर का नाम जयराम गंगबर है।

जानकारी के मुताबिक जिले के ग्राम बिरनपुर  सहायता केंद्र में SI की पोस्टिंग थी। सुबह पुलिस सहायता केंद्र ड्यूटी के दौरान सीने में उसने दर्द की शिकायत की, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की।