बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है। मुकेश एक जनवरी से लापता थे। चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक में मिला है। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाडे़ में बने सैप्टिक टैंक में लाश बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कल बीजापुर शहर बंद हो सकता है। इस बात की भी चर्चा है।
मुकेश चंद्राकर के लापता होने के संदर्भ में उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकेश चंद्राकर एक जनवरी से लापता था। पुलिस अधीक्षक तत्काल पुलिस टीम गठित कर मुकेश की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान आज चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में सेप्टिक टैंक के अंदर से उनका शव बरामद किया गया है।