घंटाघर चौक में जबर भोजली रैली का हुआ आयोजन
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा आयोजित भोजली रैली का पांचवा वर्ष
: भरत यादव 7999608199
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस.NEWS : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के तत्वाधान में 20 अगस्त मंगलवार को कोरबा शहर के घंटाघर चौक में जबर भोजली रैली का आयोजन किया गया, यह भोजली रैली घंटाघर चौक से ढेगर नाला तक निकाली गई..
इसके पूर्व घंटाघर चौक में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा आयोजित भोजली तिहार कार्यक्रम में विभिन्न तरह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ी लोकगीतों पर आधारित गीतों प्रस्तुति के अलावा हुई सुवा नृत्य, करमा नृत्य,पंथी राउत नाचा सहित अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए.. कार्यक्रम का लोगों ने जमकर आनंद उठाया। भोजली रैली का यह पांचवा वर्ष है, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा हर्ष वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।