जिम्मेदारों को नहीं है राहगीरों का ख्याल, सड़क में निर्मित गड्ढे को भी पाटने की नहीं उठा रहे ज़हमत, वाहन चालक परेशान

जिम्मेदारों को नहीं है राहगीरों का ख्याल, सड़क में निर्मित गड्ढे को भी पाटने की नहीं उठा रहे ज़हमत, वाहन चालक परेशान

हिचकोले खा रहे दोपहिया वाहन चालक, कीचड़ के फिसलन से दुर्घटना की आशंका

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. NEWS : लगभग 3 साल से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी कोरबा कुसमुंडा मार्ग का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है उक्त मार्ग पर सर्वमंगला तिराहा बरमपुर चौक एवं इमली छापर के पास की सड़क अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई है जिसके कारण राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन तीनों स्थानों पर दोपहिया से लेकर भारी वाहन फसते नजर आते हैं यहां से गुजरने वाले वाहन जाम में फंस जाते हैं उबड़ खाबड़ रास्ते बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ ने वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा कर रखी है, लेकिन एसईसीएल प्रबंधन या प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है बरमपुर चौक के पास सड़क में अत्यंत जर्जर हालत में है अत्यंत जर्जर हालत में है यहां छोटे-बड़े अनेक गड्ढे निर्मित हो गए हैं लेकिन गड्ढों को पाटने की जहमत ना तो सड़क निर्माण ठेका कंपनी प्रबंधन या प्रशासन कोई नहीं उठा रहा है. राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर फिसलन भरी गड्ढों में हिचकोले खाते हुए सफर करने को मजबूर हैं, बरमपुर चौक एवं इमली छापर के पास की जर्जर सड़कों की वजह से दुर्घटना के प्रबल आशंका है बरसात के सीजन में इन गड्ढों में पानी भर जाता है,पानी सूखने पर कीचड़ निर्मित हो जाता है जब कीचड़ सुख जाते हैं तो धूल उड़ाते हैं हर लिहाज से राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

बरमपुर चौक के पास सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे

उक्त मार्ग में बरमपुर चौक के पास लगभग 200 मीटर सड़क बेहद खराब है सड़क में अनगिनत छोटे बड़े गड्ढे हैं जिसकी वजह से दुपहिया वाहन चालकों से लेकर चार पहिया वाहन चालकों को भी यहां हिचकोले खाने पड़ते हैं बड़ी मुश्किल से वाहन चालक इस 200 मीटर की दूरी को तय कर पाते हैं इस दौरान दुर्घटना की आशंका रहती है लेकिन मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य नहीं किया जा रहा है वाहन चालक शासन प्रशासन को कोसते हुए यहां से गुजरते हैं.

फिसल कर गिरा बाइक चालक

बरमपुर चौक के पास निर्मित गड्ढे की चपेट पर आकर एक बाइक सवार युवक बाइक समेत गिर गया अन्य राहगिरों ने उस युवक को उठाया युवक को मामूली चोट पहुंची उसने बताया कि गड्ढे की वजह से उसकी बाइक का नियंत्रण उससे बाहर हो गया और वह अचानक से गिर गया उसने कहा कि इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं फिर भी जनप्रतिनिधि या फिर प्रशासन इस और ध्यान क्यों नहीं दे रही है समझ नहीं आ रहा शासन प्रशासन को कोसते हुए, वह भी आगे बढ़ गया आसपास के लोगों ने बताया कि ऐसी घटनाएं यहां अक्सर घटती रहती है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है.

Oplus_0