सदस्यता अभियान को लेकर भिलाई बाजार मंडल में बैठक आयोजित
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस :भारतीय जानता पार्टी भिलाई बाज़ार मंडल में आवश्यक बैठक रखी गई संपन्न हुई ,जिसमे मुख्य रूप से सदस्यता अभियान के विषय में सविस्तार चर्चा की गई, जिसमे प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभारी के रूप में सतविंदर पाल सिंह बग्गा सम्मिलित हुए इस अवसर पर मण्डल महामंत्री हेमंत तिवारी, उपाध्यक्ष दिनेश राठौर, ज़िलाकार्यसमिति सदस्य भाजयूमो कोरबा कृष्णानंद राठौर, कृपासिन्धु राजवाड़े, ललित रजवाड़े, हुलेश राठौर, सम्मेलाल पाटले, मणिशंकर पाटले, लंबोदर कश्यप मंडल मंत्री, विजय राठौर, छ्त्रपाल राठौर, अशोक रजवाड़े, गेंदराम राजवाड़े, विवेक राजवाड़े, धीरज राठौर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।