सर्वमंगला पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले 2 लोगों पर की कार्यवाही
आरोपियों से 19 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. NEWS : अवैध कच्ची शराब पर सर्वमंगला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पकड़ा है, दोनों आरोपियों से अवैध कच्ची शराब जप्त की गई है, बता दे सिध्दार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक जिला कोरबा के निर्देश पर एवं यु.बी.एस. चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, रविन्द्र कुमार मीना नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, रूपक शर्मा थाना प्रभारी कुसमुण्डा के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रेताओं पर सख्त कार्यवाही के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त होने के परिपालन में प्रभारी विभव तिवारी पु.स.के. सर्वमंगला के द्वारा आज दिनांक 12.09.2024 को सोनपुरी पुलिया के पास मेन रोड में शराब रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरती सारथी के द्वारा एक नीले रंग के प्लास्टिक के थैला में अलग अलग प्लास्टिक के पाउच में बंधा 06 पाउच प्रत्येक में एक-एक लीटर कुल 06 लीटर एवं 04 अलग अलग प्लास्टिक के पाउच में प्रत्येक में 1-1 पाव कुल 01 लीटर कुल जुमला 07 लीटर कीमती 700 रूपये मिला जिसे आरोपिया आरती सारथी से जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में पेश किया गया है।
इसी क्रम में पुलिस के सोनपुरी नहर रोड जोड़ा पुल के पास में शराब रेड कार्यवाही किया गया मौके पर अजय अगरिया के द्वारा एक मैटमैला सफेद रंग के प्लास्टिक के जरिकेन में भरा हाथ भटठी महुआ शराब 06 लीटर कीमती 600 रूपये मिला जिसे आरोपी अजय अगरिया से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में पेश किया गया है।