छात्रों द्वारा कंटेंट बेस विज्ञान प्रदर्शनी
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. NEWS : भौतिक विज्ञान के प्रति छात्रों में रुचि बनाए रखने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुरमाल में प्राचार्य आर व्ही डहरिया के निर्देश और भौतिक व्याख्याता एल आर कर्ष के मार्गदर्शन में कक्षा 12 वीं विज्ञान संकाय छात्रों द्वारा विषय कंटेंट बेस प्रकाश का परावर्तन , गेट,विद्युत चुम्बकीय प्रेरण,अन्योन्य प्रेरण , व्हीट स्टोन सेतु सिद्धांत,आदि पर रनिंग मॉडल बनाया गया ।
सभी मॉडल का प्रार्थना सभा स्थल में प्रदर्शनी लगा कर सभी छात्रों को मोटिवेट किया गया । सभी मॉडल का अवलोकन प्राचार्य सहित विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया साथ ही छात्रों को प्रेरित करते हुए कृषि , स्वास्थ्य पर विज्ञान की नई तकनीकियों के प्रयोग और खोज के लिए मार्गदर्शन दिया गया ।