25 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या

25 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या

अंबिकापुर/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. NEWS : अंबिकापुर शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित होंडा शो-रूम के पीछे स्थित सुभाषनगर निवासी करीब 25 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश शहर से लगे चठिरमा जंगल में कार के भीतर मिली।

इस मामले में एडीशनल एसपी सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि कल शाम को अम्बिका स्टील के संचालक महेश केड़िया ने गांधीनगर थाने में सूचना दी थी कि उनका पुत्र अक्षत अग्रवाल शाम 6 बजे घर से सफेद कार और मोबाइल लेकर निकला है, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा है.और उसकी खोजबीन शुरू की गई।

पुलिस ने संदिग्ध एक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने युवक को गोली मारने की बात स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस को युवक का शव जंगल से बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है, लेकिन वह अलग तरह का बयान दे रहा है।

जानकारी के अनुसार शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित होंडा शो-रूम के पीछे स्थित सुभाषनगर निवासी अक्षत अग्रवाल उम्र करीब 25 वर्ष मंगलवार की शाम अपनी कार से घूमने जाने की बात कहकर निकला था। वह रात 9 बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खोजने निकले, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसकी रिपोर्ट उन्होंने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने भी उसकी खोजबीन शुरु कर दी।

पुलिस ने संदेह के आधार पर भानू बंगाली नामक एक युवक बुधवार की सुबह उसके घर से उठाया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अक्षत अग्रवाल का शव को चठिरमा जंगल स्थित कार के भीतर से बरामद किया। युवक ने हत्या करने की बात स्वीकार की है। बताया जा रहा है कि युवक के पास से 500-500 के करीब 100 नोट व ज्वेलरी मिले हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

गांधीनगर पुलिस ने गुम इंसान कायम करने के बाद मोबाइल लोकेशन निकाला तो मोबाइल बन्द था. इसके बाद सीडीआर रिपोर्ट आई तो उसमें बात किए गए नम्बरों के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई. एक संदेही की निशानदेही पर चठिरमा के जंगल मे आकर देखा गया तो कार के अंदर युवक का शव पड़ा हुआ था”- अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सिर्फ एक संदेही से पूछताछ शुरू की है. जांच जारी है लेकिन युवक की हत्या क्यों की गई है इस बात से पर्दा अब तक नहीं उठ सका है. फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.