एसईसीएल में प्रथम आने पर बीएमएस का विजयोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

एसईसीएल में प्रथम आने पर बीएमएस का विजयोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्टर : राजेश साहू 

कोरबा /दीपका /छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. NEWS :एसईसीएल में वर्ष- 2024 की सदस्यता सत्यापन पश्चात प्रथम स्थान आने पर आज दिनांक- 23 अगस्त 2024 को वसंत विहार, रविंद्र भवन मैदान, बिलासपुर में एसईसीएल के सभी क्षेत्रों के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विशाल विजय जुलूस/ रैली निकालते हुए आमसभा संपन्न किया गया। कार्यक्रम में रविंद्र हिमते, महामंत्री- अखिल भारतीय मजदूर संघ (दिल्ली)  के. लक्ष्मा रेड्डी, कोल प्रभारी (बीएमएस), सुरेंद्र कुमार पाण्डेय, उप महामंत्री- भारतीय मजदूर संघ (केंद्र) राधेश्याम जायसवाल, मंत्री- भारतीय मजदूर संघ (केंद्र), दिनेश कुमार पाण्डेय प्रदेश महामंत्री, (छत्तीसगढ़ प्रदेश), टिकेश्वर सिंह राठौर, अध्यक्ष- अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, सुधीर घुरडे, महामंत्री- अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, मजरुल हक अंसारी, उपाध्यक्ष/सदस्य- मानकीकरण समिति (कोल इंडिया), महेंद्र पाल सिंह, मंत्री/सदस्य- कल्याण मंडल , एसईसीएल, सुजीत कुमार सिंह, सदस्य- संचालन समिति, एसईसीएल, संजय सिंह, कंपनी सुरक्षा समिति सदस्य, एसईसीएल, अश्वनी कुमार मिश्रा- अध्यक्ष, अशोक कुमार सूर्यवंशी, महामंत्री- बीकेकेएमएस, बिलासपुर,के अलावा एसईसीएल के सभी क्षेत्रों के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति प्रमुख उपस्थिति रही ।